गया जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही बुधवार कोचाकन्द थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। थाना प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम चोरी से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि चाकन्द पुलिस अपराध और चोरी की घटनाओं पर लगातार कड़ी नजर रखती है। उनके नेतृत्व में पहले भी कई मामलों का सफल उद्भेदन किया जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर बाइक चोरी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लोगों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार गश्ती और निगरानी बढ़ा रही है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
https://ift.tt/gbEUSVK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply