प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने शहर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। बुधवार, 10 दिसंबर को जोन-05 के उपजोन-5ए और 5बी क्षेत्रों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान झूंसी और आसपास के इलाकों में की गई अवैध प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। महेशपुर अन्दावा झूंसी क्षेत्र में आजाद मास्टर और अन्य द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। हबीबपुर अन्दावा झूंसी में सनी यादव व अन्य द्वारा करीब 7 बीघा और मोहम्मद तारिक, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद कासिम व अन्य द्वारा लगभग 4 बीघा क्षेत्र में की गई प्लाटिंग पर भी कार्रवाई हुई। अन्दावा झूंसी क्षेत्र में संजय मिश्रा उर्फ बनकटा और अन्य द्वारा विकसित की जा रही लगभग 2 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इसके अतिरिक्त, अन्दावा क्षेत्र में इंडियन ऑयल के पीछे स्थित लगभग 8 बीघा भूमि पर राजीव कुमार यादव, चंद्रजीत यादव, अरुणेंद्र यादव उर्फ डब्बू यादव, दया शंकर यादव, प्रतीक सिंह, योगेंद्र सिंह, राघव यादव और विजय कांत मिश्रा सहित अन्य लोगों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया। इस अभियान में कुल 26 बीघा से अधिक भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। पीडीए अधिकारियों ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए संबंधित थानों में तहरीर दी जाएगी। ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, पीडीए प्रवर्तन टीम और थाना झूंसी की पुलिस टीम मौजूद रही, जिससे कानून-व्यवस्था बनी रही। पीडीए ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृत लेआउट और अनुमति के की जा रही किसी भी प्लाटिंग या निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भूमि या प्लॉट को खरीदने से पहले उसकी वैधानिक स्थिति की पुष्टि अवश्य करें, ताकि भविष्य में कानूनी परेशानियों से बचा जा सके।
https://ift.tt/HV0IgTp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply