DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मधुबनी में सिपाही भर्ती परीक्षा, 7743 अभ्यर्थी उपस्थित:17 केंद्रों पर 10,865 में से 3122 अनुपस्थित रहे

मधुबनी अनुमंडल में सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। अनुमंडल के 17 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10,865 उम्मीदवार आवंटित किए गए थे, जिनमें से 7,743 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष 3,122 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल आवंटित उम्मीदवारों का लगभग 71.26% रही। जिला प्रशासन ने परीक्षा को सुचारु और कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति का विवरण इस प्रकार रहा: आरके कॉलेज मधुबनी में 1,368 आवंटित छात्रों में से 971 उपस्थित रहे, जबकि 397 अनुपस्थित थे। रीजनल सेकेंडरी स्कूल, जीवन चौक, सप्ता मधुबनी में 960 आवंटित उम्मीदवारों में से 694 ने परीक्षा दी और 266 अनुपस्थित रहे। इसी तरह, इंडियन पब्लिक स्कूल, स्टेडियम रोड, मधुबनी में 864 आवंटित में से 622 उपस्थित हुए और 242 अनुपस्थित थे। अन्य केंद्रों में, पोलस्टार जीवछ चौक सप्ता मधुबनी में 850 में से 606, एनजे कॉलेज मधुबनी में 750 में से 532, और मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी में 700 में से 494 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। आरपीडीजे प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर में 600 में से 433 और एसके प्लस टू उच्च विद्यालय पंडोल में 600 में से 438 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। समग्र रूप से, सभी 17 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से किया गया। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना या कदाचार की सूचना नहीं मिली।


https://ift.tt/LjrwEvI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *