सुपौल सदर अस्पताल में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब SNCU वार्ड से एक नवजात शिशु के गायब होने की खबर फैल गई। अचानक हुई इस घटना ने अस्पताल प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों के परिजनों में हड़कंप मचा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन स्वयं एसएनसीयू पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। जन्म के बाद बिगड़ी थी तबीयत जानकारी के मुताबिक निर्मली प्रखंड के पिपराही वार्ड 13 निवासी देवेंद्र प्रसाद मंडल की पत्नी फूलकुमारी देवी ने 7 दिसंबर को एक पुत्र को जन्म दिया था। जन्म के तुरंत बाद नवजात की हालत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों से उसकी स्थिति में सुधार भी हो रहा था। लाउडस्पीकर से खोज का ऐलान बुधवार करीब दोपहर 2 बजे अचानक एसएनसीयू के लाउडस्पीकर पर घोषणा हुई कि फूलकुमारी देवी का बच्चा लापता है। यह सुनते ही परिजन घबरा उठे और तुरंत वार्ड पहुंचे। वहां मौजूद कर्मियों ने बताया कि बच्चा अपने बेड पर नहीं है। इसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। CCTV फुटेज में अहम सुराग जांच तेज करते हुए अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि फुटेज में बेहद महत्वपूर्ण सुराग मिला है। सुबह 10:30 बजे किसी परिजन को बच्चे को दूध पिलाने के लिए बाहर ले जाते देखा गया, लेकिन वापस वार्ड में लौटने का दृश्य फुटेज में नहीं दिखा। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और सभी एंगल से जांच जारी है। रो-रोकर बेहाल परिवार, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नवजात के गायब होने के बाद मां, पिता और नानी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बच्चे की जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं।यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी तंत्र और एसएनसीयू प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/Anfjemv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply