मणिराम दास जी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि बाबर लुटेरा था।उसके नाम पर देश के किसी भी कोने में मस्जिद नहीं बनने देंगे।मस्जिद पूजा स्थली है उसके निर्माण का हम विरोध नहीं करते। पर बाबर के नाम पर मस्जिद बन भी गई तो उसका हाल अयोध्या के विवादित ढांचे की तरह ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिल्कुल गलत बात है। बाबर के नाम पर इस देश में कहीं भी कुछ भी नहीं होना चाहिए। महंत कमल नयन दास ने कहा कि बाबर एक आक्रांता था। लुटेरा बन कर आया था। यहां निरीह लोगों को खूब सताया।अपने इस्लाम धर्म का प्रचार किया। हिंदुस्तान का लूट कर गया।बाबर के नाम पर मस्जिद बना तो साधु-संत ही नहीं पूरे देश की जनता उसके विरोध के लिए तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि पहले तो अब इस देश में बाबरी मस्जिद बनने नहीं पाएगी। बन गई तो राम मंदिर आंदोलन की तरह बाबर के नाम पर बनने वाली मस्जिद को ध्वस्त करने का भी हम नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विश्व शांति आश्रम के महंत लक्ष्मण दास ने कहा कि बाबर श्रीराम का द्रोही था। वह पूरी मानवता का द्रोही था।उसने इस्लाम के नाम पर केवल प्रोपोगंडा किया। हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद नहीं बना रहे हैं उनके पीछे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का हाथ है।हम राम मंदिर आंदोलन के लिए नैनीताल जेल में सड़ते रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि अरबन नक्सल लोग सनातन धर्म का पतन करना चाहते हैं। वे वामपंथ की स्थापना के लिए परेशान हैं।अब अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन चुका है। ध्वजारोहण किया जा चुका है। रामराज्य की स्थापना हो चुकी है। अब इस देश में सतानत का झंडा ही रहेगा।इसे ही सबको स्वीकार करना पड़ेगा। जो हमारे राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। महंत लक्ष्मण दास ने कहा कि हम सनातन धर्म के लोग किसी भी सूरत में बाबरी के नाम पर मस्जिद का निर्माण नहीं होने देंगे।बाबरी बनी तो तोड़ने के लिए अगली कतार में शामिल रहेंगे। उदासीन ऋषि आश्रम के महंत डाक्टर भरत दास ने कहा कि बाबरी का निर्माण करने वाले हुमायू कबीर को तत्काल गिरफ्तार कर उन पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।वह देश में बाबरी निर्माण की घोषणा कर अशांति फैलाना चाहता है जिसका देश के हर नागरिक के द्वारा जोरदार विरोध किया जाना चाहिए।
https://ift.tt/gtufTNq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply