उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस टीम की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण संभव हुई। पीड़ित किशोरी के पिता ने 3 दिसंबर 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर की रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच उनकी 17 वर्षीय बेटी घर के पीछे से अचानक लापता हो गई थी। सुबह दरवाजा खुला मिलने पर परिजनों को शक हुआ। मोबाइल नंबरों की जांच से पता चला कि बेटी से कुछ नंबरों पर लगातार बातचीत हो रही थी। पिता की शिकायत पर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया और जांच उपनिरीक्षक रायसाहब यादव को सौंपी गई। कोतवाली पुलिस ने सटीक लोकेशन का पता लगाया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार पुत्र चंद्रमा मौर्या, निवासी ग्राम देवरिया, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। वहीं, नाबालिग लड़की को मेडिकल परीक्षण और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के लिए महिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
https://ift.tt/57kn8lq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply