लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, कुर्सी रोड में 13 से 17 दिसंबर तक होने वाली 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव ने की। इस बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार, उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर, समग्र शिक्षा के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी व कॉलेज प्राचार्य अतुल सिन्हा सहित आयोजन में तैनात सभी अधिकारी उपस्थित रहे। समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए शिक्षा निदेशक ने प्रतियोगिता की संपूर्ण तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और पारदर्शी आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपस्थित कार्मिकों से सुझाव भी मांगे और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए। मीडिया कोऑर्डिनेटर और मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस बार देश के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सोसाइटीज को मिलाकर 44 इकाइयों में से 41 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेने की पुष्टि की है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, प्रतियोगिता में कुल 1594 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें 835 बालक और 759 बालिकाएँ हैं। इनके साथ 294 कोच और मैनेजर भी मौजूद रहेंगे। 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात रहेगी प्रतिभागियों और निर्णायकों के लिए सभी होटल आवंटित कर दिए गए हैं। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर स्वागत के लिए अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। प्रतियोगिता स्थलों और आवास तक निर्बाध परिवहन के लिए पर्याप्त बसें और अन्य वाहन लगाए गए हैं।खिलाड़ियों के भोजन और नाश्ते की व्यवस्था स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों के अनुसार की जा रही है। निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित करने के लिए साइंटिफिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की आधुनिक व्यवस्था भी की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात रहेगी। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है और खिलाड़ियों के डोप टेस्ट हेतु नाडा (NADA) की टीम को आमंत्रित किया गया है।
https://ift.tt/8nBAekX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply