दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के सहनपुर पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक सैयद करार हुसैन के साथ मारपीट और सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। घटना 9 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे मकनपुरा मोड़ के पास हुई, जब हुसैन मनरेगा के तहत आवास योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी करने जा रहे थे। हुसैन के मुताबिक, बनौली पंचायत में कार्यरत रहते हुए उन्होंने वार्ड संख्या-1 के निवासी रामबाबू कुशवाहा के प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन की जांच की थी। जांच में पाया गया कि उनकी पत्नी लीला देवी को वर्ष 2012–14 में इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल चुका था, जिसके कारण कुशवाहा अयोग्य घोषित हुए। इसके बाद से ही आरोपी लगातार हुसैन को गाली-गलौज, धमकी और ब्लैकमेल कर परेशान कर रहा था। उत्पीड़न से तंग आकर हुसैन को वह पंचायत छोड़नी पड़ी थी। हुसैन का यह भी कहना है कि रामबाबू का पहले से भी मारपीट और विवादों का इतिहास रहा है। लात-घूंसों से पिटने का आरोप घटना वाले दिन दोपहर में रामबाबू कुशवाहा 2 अन्य व्यक्तियों के साथ बाइक से आए और हुसैन का रास्ता रोक लिया। हुसैन के अनुसार, “लात-घूंसों से पीटा और धमकी दी कि ‘तुम मेरे आवास के लिए गलत रिपोर्ट करने वाले कौन होते हो नौकरी खा जाएंगे, जान से मार देंगे। मारपीट में हुसैन जमीन पर गिर पड़े। उनके कपड़े फट गए, चप्पल टूट गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने उनके थैले में रखे सरकारी कागजात भी छीनकर फाड़ दिए। घटनास्थल सुनसान होने के कारण उन्हें तुरंत मदद नहीं मिल सकी। कुछ देर बाद वार्ड सदस्य इसराइल नदाफ और एक अन्य सहायक मौके पर पहुंचे। हुसैन ने सहकर्मियों को फोन कर मदद मांगी। भीड़ इकट्ठी होते देख आरोपी वहां से फरार हो गए। आवास सहायक सैयद करार हुसैन ने रामबाबू कुशवाहा और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के नाम भी पुलिस को दिए हैं। ग्रामीण आवास सहायक पर हमला होने के बाद पंचायत कर्मियों में आक्रोश है। मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/cxgbEjU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply