जमुई जेल में बुधवार दोपहर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जमुई के जिलाधिकारी (डीएम) नवीन ने किया। कैदियों को बताए गए मानवाधिकार कार्यक्रम के दौरान डीएम नवीन ने कैदियों को उनके बुनियादी मानवाधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य कैदियों सहित समाज के हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। डीएम ने बताया कि कानून कैदियों को भी कई अधिकार देता है, जिनकी रक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अधिकारी रहे मौजूद कार्यक्रम में डीएम के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारी, जमुई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विश्वजीत दयाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। कैदियों को दी गई अहम जानकारियां जेल अधिकारियों और विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने कैदियों को न्याय पाने के अधिकार, कानूनी सहायता की उपलब्धता, हिरासत में मिलने वाली सुविधाओं और संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलेभर में हुए जागरूकता कार्यक्रम उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के कई क्षेत्रों में भी मानवाधिकार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिले के अन्य हिस्सों में भी बुधवार को मानवाधिकार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लोगों को उनके अधिकारों और कानूनी मदद के साधनों के बारे में अवगत कराया गया।
https://ift.tt/p3xZKkq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply