पलवल जिला पुलिस की टीम ने हरियाणा-यूपी की सीमा पर करमन बॉर्डर के निकट एक हाईवा (ट्रक) से 38 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब को जब्त किया है। पुलिस ने मौके पर हाईवा के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हाईवा में अवैध रूप से शराब को पंजाब से पलवल-होडल के रास्ते बिहार ले जा रहा था। होडल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। होडल सीआईए के एएसआई महानंदा ने बताया कि 25 अक्टूबर को देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक राजस्थान नंबर के हाईवा (ट्रक) में लकड़ी के फट्टों के नीचे भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब की पेटियां भरकर बिहार ले जाई जा रही है। पुलिस ने एएसआई महानंदा की सूचना को सही मानते हुए तुरंत नेशनल हाईवे-19 पर करमन बॉर्डर के निकट नाकेबंदी शुरू कर दी। नाकेबंदी में पकड़ा गया हाईवा नाकाबंदी के कुछ ही देर बाद पुलिस को उक्त राजस्थान नंबर का हाईवा आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब हाईवा को रुकने का इशारा किया तो हाईवा चालक ने पुलिस नाके से 20-25 कदम पहले ही अपने हाईवा को रोक दिया। हाईवा के रुकते ही पुलिस की टीम हाईवा के पास पहुंच गई और चालक को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस कर्मियों ने जब चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने चरखी दादरी (हरियाणा) निवासी नवीन बताया। लकड़ी के फट्टों के नीचे मिली शराब हाईवा चालक ने पूछताछ में पहले तो हाईवा में लकड़ी के फट्टे होने की बात की, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि लकड़ी के फट्टों के नीचे शराब की पेटियां भरी हुई हैं। पुलिस ने हाईवा के ऊपर चढ़कर जब तलाशी ली तो लकड़ी के फट्टों के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस ने बताया कि हाईवा में करीब 435 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 38 लाख रुपए है। बोतलों पर से हटाए गए थे बार कोड पुलिस जांच में पाया गया कि बरामद की गई सभी शराब की अवैध बोतलों के ऊपर से बार कोड स्कैनर हटा दिए गए थे, जो कि अवैध तस्करी का संकेत है। डंपर के अंदर कुछ चिपके हुए बार कोड स्कैनर भी मिले। चालक नवीन शराब से संबंधित कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका। मुकदमा दर्ज कर पूछताछ में जुटी पुलिस होडल थाना प्रभारी सोमपाल ने बताया कि एएसआई महानंदा की तहरीर पर आरोपी हाईवा चालक चरखी दादरी निवासी नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि पंजाब से उक्त शराब को कौन और बिहार में किसके पास भेज रहा है। क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनावों का जोर चल रहा है, कहीं यह शराब चुनावों के लिए तो नहीं भेजी जा रही थी, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/gehA5mu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply