शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पांची पावर ग्रीड स्टेशन के समीप स्थित एक बगीचे में की गई। नालंदा का रहने वाला युवक गिरफ्तारऑ गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान सुमित कुमार (19), पिता–रणजीत प्रसाद, निवासी–बरेठ गांव, थाना कतरीसराय, जिला नालंदा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक लंबे समय से अलग-अलग राज्यों में ऑनलाइन ठगी कर रहा था। थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी छापामारी टीम का नेतृत्व थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी, एएसआई मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार साइबर फ्रॉड को शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय साइबर थाना शेखपुरा को सुपुर्द कर दिया है। मोबाइल से मिले ठगी के कई सबूत गिरफ्तार युवक के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।जांच में इन मोबाइलों में विभिन्न धारकों से ऑनलाइन ठगी के प्रमाण, बैंक/वॉलेट ट्रांजैक्शन से जुड़े संदिग्ध रिकॉर्ड, फ्रॉड कॉल और मैसेज की चेन मिली है। इसके आधार पर साइबर थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को शेखपुरा जेल भेज दिया गया। महाराष्ट्र और गुजरात में भी थे मुकदमे थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर महाराष्ट्र और गुजरात के साइबर थानों में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।बरामद मोबाइल नंबरों की जांच में यह जानकारी सामने आई। ‘धनी फाइनेंस’ के नाम पर करता था ठगी पुलिस के अनुसार सुमित कुमार धनी फाइनेंस कंपनी से सस्ते दरों पर ऋण दिलाने का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। ठगी की रकम किन खातों में जाती थी। नेटवर्क किन राज्यों तक फैला है। पुलिस की जांच जारी शेखपुरा साइबर थाना की टीम मोबाइल डेटा, बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की बारीकी से जांच कर रही है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा होगा।
https://ift.tt/WXEAt5S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply