कटिहार नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा स्थित सिटी हॉस्पिटल के निकट बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के आमने-सामने आ जाने से तनाव की स्थिति बन गई। मामला बढ़ता देख नगर थाना पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया और दोनों पक्षों के आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। पहला पक्ष-हमने वैध तरीके से जमीन खरीदी प्रथम पक्ष के सुजीत ख़ान, अब्दुल अली और मोहम्मद अंसार ने बताया कि उन्होंने हरिगंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय मोईन के चौथे बेटे मोहम्मद मिट्ठू अंसारी से उनके हिस्से की डेढ़ कट्ठा जमीन खरीदी है।उनका कहना है कि जमीन खरीद के बाद जब वे निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचे तो मिट्ठू के भाई कुछ लोगों के साथ आए और काम रुकवा दिया। पहले पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने बिना किसी आधार के हंगामा किया। मौके पर पुलिस बुलाकर निर्माण रुकवा दिया। जमीन बेचने वाले व्यक्ति (मिट्ठू) का हिस्सा स्पष्ट है। इसके बावजूद उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही है पहले पक्ष ने मांग की है कि प्रशासन उन्हें उनकी खरीदी गई जमीन पर कब्जा दिलाए और दूसरे पक्ष द्वारा नगर थाना में दर्ज कराए गए गलत केस की जांच हो। दूसरा पक्ष- परिवार में बंटवारा ही नहीं हुआ वहीं मिट्ठू अंसारी के भाई मोहम्मद मिन्हाज़, अमन और मासूम का कहना है कि परिवार में जमीन का अब तक कोई बंटवारा नहीं हुआ है। उनके अनुसार छोटे भाई मिट्ठू से प्रथम पक्ष के लोगों ने जबरन कागजात लिखवा लिए। बिना बंटवारे के जमीन बेचा जाना गलत है। इसी कारण उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाया। दूसरे पक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि वास्तविक स्वामित्व और हिस्सेदारी स्पष्ट कर न्याय दिलाया जाए। पुलिस की कार्रवाई: दोनों पक्ष शांत जमीनी विवाद की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन लिए निर्माण कार्य पर रोक लगाई। मामले को विवादित जमीन मानते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। नगर थाना ने स्पष्ट किया कि दोनों पक्षों को जनता दरबार में सभी कागजातों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। वहां दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। स्थानीय लोगों में चर्चा तेज घटना के बाद क्षेत्र में जमीन के बंटवारे और स्वामित्व को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग इसे पारिवारिक विवाद के कारण उलझा हुआ मामला बता रहे हैं, जिसका निष्कर्ष कागजातों की जांच के बाद ही निकल पाएगा।
https://ift.tt/FOaqrTd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply