सुल्तानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100 वर्षों की यात्रा पूरी होने के उपलक्ष्य में बुधवार को बाँसी न्याय पंचायत के सकल हिन्दू समाज द्वारा एक “हिन्दू सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक श्री अनिल कुमार मुख्य वक्ता रहे। श्री अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू समाज का संगठित होना आज पूरे विश्व के लिए आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि संपूर्ण मानवता का कल्याण तभी संभव है जब हिन्दू समाज एकजुट होगा। उन्होंने आगे कहा कि अब हिन्दू समाज जागृत हो गया है। इस बार का हिन्दू महाकुंभ इसका एक बड़ा उदाहरण है, जहाँ लगभग 64 करोड़ हिन्दुओं ने स्नान किया। श्री कुमार ने हिन्दू समाज को तोड़ने की चल रही साजिशों के प्रति भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को इन षडयंत्रों को समझना होगा और उनसे निपटना होगा। इस कार्यक्रम में बाँसी न्याय पंचायत की सभी ग्राम सभाओं से हजारों की संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग एकत्रित हुए और ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए गए।
https://ift.tt/vJdiZ9Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply