बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 243 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2.50 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जाकिर उर्फ भूरा (35) के रूप में हुई है। वह बरेली के थाना कैंट क्षेत्र का निवासी है। पूछताछ में जाकिर ने बताया कि वह कम पढ़ा-लिखा है और लंबे समय से चरस की अवैध बिक्री में शामिल था। वह कासगंज से ‘बुटी’ नामक व्यक्ति से चरस खरीदकर लाता था और बरेली शहर व आसपास के इलाकों में घूम-घूमकर ग्राहकों को बेचता था। गिरफ्तारी के दिन भी वह चरस बेचने की फिराक में मेडिकल कॉलेज के पीछे वाली सड़क पर खड़ा था, तभी बारादरी पुलिस ने उसे दबोच लिया। थाना बारादरी में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय, उपनिरीक्षक मनीष भारद्वाज (चौकी प्रभारी रोहिलखंड), उपनिरीक्षक सौख तोमर, हेड कांस्टेबल साबिर अली और कांस्टेबल नवीन कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक रिमांड कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
https://ift.tt/6MkxLPo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply