बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे पर खड़ी वैगनआर को ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। लपटें 5 किमी दूर तक दिखाई दे रही थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार उछलकर 20 मीटर दूर तक जा गिरे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लाशें एक्सप्रेस-वे पर बिखर गईं। मृतकों में 2 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह खींचकर 5 लोगों को बचाया। घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती करवाया गया है। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुबेहा थाना क्षेत्र के डीह गांव के पास माइल स्टोन 51.6 पर हुआ। यह राजधानी लखनऊ से 59 किमी की दूरी पर है। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल गई थीं। हादसे के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों कारों को एक्सप्रेस-वे से हटवाया। हादसा कैसे हुआ और आग किन परिस्थितियों में लगी, इसकी पड़ताल की जा रही है। पीड़ित परिवार कहां के हैं, यह अभी पता नहीं चल सका है। हादसे से जुड़े विजुअल देखिए… कैसे हुआ हादसा, प्रत्यक्षदर्शियों से जानिए… प्रधान प्रतिनिधि बोले- मेरी आंखों के सामने हुआ हादसा
कुडवा डीह गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनिल ने बताया- हादसा मेरी आंखों के सामने हुआ है। हम लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे। दोपहर करीब ढाई बजे वैगनआर कार एक्सप्रेस-वे पर खड़ी थी। अनुमान है कि उसमें कोई तकनीकी खराबी आई थी। कुछ लोग कार के अंदर बैठे थे। बच्चे बाहर थे। वे पानी पी रहे थे। तभी लखनऊ से तेज स्पीड में आजमगढ़ की ओर जा रही ब्रेज़ा कार ने पीछे से वैगनआर को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर होते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन, वैगनआर कार में आग लग गई। उसकी लपटों ने ब्रेजा कार को भी चपेट में ले लिया। राहगीर भी मदद के लिए दौड़े। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी भी पहुंच गए। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 7 घायलों को एक्सप्रेस-वे की मेडिकल टीम ने अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। वैगनआर और ब्रेजा में 5-5 लोग सवार थे
वैगनआर में एक महिला और एक पुरुष के अलावा तीन बच्चे सवार थे। जबकि ब्रेजा कार में तीन महिलाएं, एक बच्ची और ड्राइवर था। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया- हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो महिलाएं और 2 बच्चियां और एक पुरुष शामिल है। जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है। CM योगी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मौतों पर दुख जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए। CM ने कहा, घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
https://ift.tt/Op2mbwt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply