अंबेडकरनगर में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में संशोधन किया गया है। इस बदलाव से उन उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा जो पुराने नियमों के तहत योजना से वंचित थे। अब 31 मार्च के बाद एक भी किस्त जमा करने वाले उपभोक्ता भी इस योजना के दायरे में आ गए हैं। इसके लिए 11 दिसंबर से पंजीयन शुरू होगा। अधीक्षण अभियंता रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने 31 मार्च तक बिल जमा नहीं किया था, लेकिन 1 अप्रैल से 30 नवंबर के बीच भुगतान किया है, वे भी अब ओटीएस का लाभ उठा सकेंगे। पहले यह योजना केवल ‘नेवर पेड’ (कभी भुगतान न करने वाले) उपभोक्ताओं के लिए थी। इस कारण अकबरपुर, जलालपुर, टांडा और आलापुर डिवीजन से जुड़े लगभग एक लाख उपभोक्ता, जिन्होंने कुछ बिल जमा किए थे, वे योजना के दायरे से बाहर हो गए थे। अब इन उपभोक्ताओं को भी मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट के साथ ब्याज पूरी तरह माफ करने का लाभ मिलेगा। बुधवार को योजना का लाभ लेने के लिए जिले के सभी बिजली बिल काउंटरों और 46 गांवों में लगे बिजली बिल जमा शिविरों में सुबह से शाम तक उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। सोमवार और मंगलवार को कुल 800 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया, जिससे निगम को 55 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अधिशासी अभियंता प्रेमचंद, मीटर अधिशासी अभियंता संजय कुमार और अकबरपुर एसडीओ राममोहन पांडेय ने बिजली बिल जमा काउंटरों और शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को संशोधित जानकारी देते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और कहा कि निगम द्वारा यह पहली बार ऐसी योजना लाई गई है, जिससे बेहतर बिजली बिल चुकता करने का मौका नहीं मिलेगा।
https://ift.tt/pOozydv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply