रहुई नगर पंचायत के नगर कार्यालय में बुधवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी ने की, जबकि कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने बैठक का संचालन किया। इस बैठक में सभी वार्डों के पार्षद शामिल हुए, जहां नगर में विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। हर वार्ड में विकास कार्य होंगे कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई और उन्हें स्वीकृत किया गया। इनमें हर वार्ड में नली-गली का निर्माण, बजरंगी मोड़, ऑटो स्टैंड और नगर कार्यालय में शौचालय का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त, जल-जीवन हरियाली योजना के तहत वार्ड नंबर 5 में मीठी कुआं और वार्ड नंबर 7 में महादेव स्थान स्थित कुएं का जीर्णोद्धार भी प्रस्तावित है। हर वार्ड में नल-जल की समस्या के समाधान और वार्ड नंबर 8 की ब्लॉक कॉलोनी में नए बोरिंग कराने पर भी विचार किया गया। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अलवेला राय ने बताया कि नगर पंचायत रहुई में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, गलियों को रोशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट और चौक-चौराहों पर हाई-मास्ट लाइटें लगाई गई हैं। आवास योजना से 400 लोगों को मिला घर उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत अब तक कुल 400 लाभार्थियों को आवास दिए जा चुके हैं। अलवेला राय ने यह भी बताया कि अगले दो वर्षों में 400 और लोगों को आवास प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, भूमिहीन लोगों की पहचान कर उन्हें भी आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। विभिन्न वार्डों में हुए कार्यों का ब्यौरा उन्होंने 2021 से अब तक विभिन्न वार्डों में हुए कार्यों का ब्यौरा भी दिया। इसके अनुसार, वार्ड नंबर 1 में चार, वार्ड नंबर 2 में तीन, वार्ड नंबर 3 में एक, वार्ड नंबर 4 में सर्वाधिक योजनाएं, वार्ड नंबर 5 में एक, वार्ड नंबर 6 में चार, वार्ड नंबर 7 में तीन, वार्ड नंबर 8 में चार, वार्ड नं
https://ift.tt/QLdV6Kc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply