सुपौल में चल रहे वीर लोरिक महोत्सव 2025 में इस वर्ष सांस्कृतिक उमंग और लोकगायन का असाधारण संगम देखने को मिलेगा। बुधवार को देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुकीं प्रसिद्ध लोक गायिका सौम्या मिश्रा अपनी विशेष प्रस्तुति से मंच की शोभा बढ़ाने सुपौल आ रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन सुपौल के प्रतिष्ठित हरदी दुर्गा स्थान स्थित लोरिक धाम परिसर में किया जा रहा है, जहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु, कलाकार और दर्शक सम्मिलित होते हैं। वीरता और लोकपरंपरा के प्रतीक वीर लोरिक की गौरवशाली कथा को सजीव कर प्रस्तुत करने वाले इस महोत्सव में सौम्या मिश्रा की उपस्थिति एक नए उत्साह का संचार करेगी। उनके गायन में पारंपरिक लोकसुरों की मिठास, ऊर्जा और मंच पर अद्भुत पकड़ होती है, जिसके कारण युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्ग उनसे अत्यधिक प्रभावित होते हैं। आयोजन समिति का कहना है कि उनकी प्रस्तुति इस बार के महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होगी और दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगी। वीरगाथाओं को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना उद्देश्य जिला प्रशासन के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध लोकसंस्कृति, धरोहर और वीर लोरिक की वीरगाथाओं को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना है। महोत्सव में रोजाना विभिन्न लोकनृत्य, नाटक, भजन-कीर्तन, पारंपरिक वाद्य प्रस्तुतियां तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। ग्रामीणों, कलाकारों और आगंतुकों में महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में पहुंचकर ऐतिहासिक महोत्सव का हिस्सा बनने की अपील प्रभारी DPRO विकास कुमार कर्ण ने बुधवार दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति ने सभी कलाप्रेमियों, ग्रामीणों और आगंतुकों से अनुरोध किया है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक महोत्सव का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और भव्य आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।
https://ift.tt/oIS6EQH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply