DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

USC ने मुंबई में लॉन्च किया पहला ‘रतन टाटा सम्मान’:नारायण मूर्ति सहित तीन भारतीय दिग्गजों को मिला अवॉर्ड

साउदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (USC) ने मंगलवार को पहला USC–रतन टाटा पुरस्कार प्रदान किया। यह सम्मान इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति को तकनीक, व्यवसाय, इंजीनियरिंग और परिवर्तनकारी नेतृत्व में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। यह पुरस्कार दिवंगत उद्योगपति और USC के लाइफ ट्रस्टी रतन टाटा के नाम पर शुरू किया गया है। इसके साथ USC और भारत के रिश्तों में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। समारोह मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में आयोजित पहले USC इंडिया अवॉर्ड्स के दौरान हुआ। USC अंतरिम अध्यक्ष ने मूर्ति की तारीफ की USC के अंतरिम अध्यक्ष बियोंग-सू किम ने मूर्ति की सराहना करते हुए कहा नारायण मूर्ति एक परिवर्तनकारी व्यक्तित्व हैं। उनका नेतृत्व और मूल्य रतन टाटा की सोच और सिद्धांतों की सच्ची अभिव्यक्ति हैं। उन्होंने भारत को वैश्विक सॉफ्टवेयर और आउटसोर्सिंग केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने आगे कहा कि रतन टाटा की तरह ही ये तीनों वैश्विक उद्योगपति नवाचार को आगे बढ़ाने, समाज को सशक्त करने और अगली पीढ़ी को प्रेरित करने में अग्रणी रहे हैं। मूर्ति बोले- मेरे लिए सौभाग्य का क्षण USC से पिछले 25 वर्षों से जुड़े रहे नारायण मूर्ति ने सम्मान प्राप्त करते हुए इसे “अत्यंत गर्व और सौभाग्य का क्षण” बताया। उन्होंने कहा यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। USC द्वारा दिखाए गए विश्वास, सम्मान और स्नेह के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। समारोह में दो अन्य उद्योग जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। बायोकॉन की संस्थापक और चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ को USC बिजनेस मैनेजमेंट अवॉर्ड प्राप्त हुआ। सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के चेयरमैन और Infinx के संस्थापक संदीप टंडन को USC विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार (Distinguished Alumni Award) से सम्मानित किया गया। बायोकॉन चेयरपर्सन ने सम्मान कर्मचारियों को समर्पित किया पुरस्कार ग्रहण करने के बाद किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि यह सम्मान बायोकॉन की उस उद्देश्यपूर्ण यात्रा की पुष्टि है, जिसके तहत हम उच्च गुणवत्ता वाली बायोफार्मा दवाएं दुनिया भर के मरीजों तक सुलभ और किफायती रूप में पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा मैं यह पुरस्कार बायोकॉन के उन हजारों समर्पित कर्मियों की ओर से स्वीकार करती हूं, जो दुनिया को स्वस्थ बनाने के मिशन में निरंतर कार्यरत हैं। इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक सलील पारेख ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि नारायण मूर्ति “रतन टाटा की दूरदर्शिता, ईमानदारी और विनम्रता के वास्तविक प्रतीक हैं।” उन्होंने मजूमदार-शॉ और टंडन के योगदान को भी सराहा और कहा कि दोनों ने जैव-प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी उद्यमिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह समारोह USC और भारत के बीच बढ़ते शैक्षणिक, तकनीकी और नवाचार सहयोग को भी उजागर करता है। पुरस्कार चयन समिति में टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, और उनके पति व हेल्थ-टेक विशेषज्ञ डॉ. श्रीराम नेने शामिल थे। माधुरी और नेने के बच्चे USC के विटर्बी इंजीनियरिंग स्कूल में पढ़ते हैं।


https://ift.tt/4HcXmRs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *