अमेठी के शुकुल बाजार स्थित किशनी घाट और जगदीशपुर ब्लॉक के कुडवा घाट पर पीपे के पुलों के निर्माण को शासन ने मंजूरी दे दी है। इन पुलों के बनने से अमेठी से अयोध्या का सफर सुगम होगा और आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। शुकुल बाजार ब्लॉक की ग्राम सभा किशनी में 70.08 लाख रुपये की लागत से पीपे पुल का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से नदी पार करने के लिए सुरक्षित व्यवस्था की मांग कर रहे थे। यह पुल शुकुल बाजार और आसपास के सैकड़ों गांवों को सीधा लाभ पहुंचाएगा, जिससे यात्रा का समय भी कम होगा। इसी तरह, जगदीशपुर ब्लॉक के अतवारा स्थित कुडवा घाट पर भी 62.54 लाख रुपये की लागत से पीपे पुल का निर्माण होगा। इससे जगदीशपुर क्षेत्र के लोगों को नदी पार करने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी और किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में सुविधा होगी। विधायक सुरेश पासी ने बताया कि जगदीशपुर विधानसभा में इन दोनों पुलों पर कुल 132.62 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन घाटों पर वर्षों से पुल की आवश्यकता थी, खासकर बरसात के दिनों में हजारों की आबादी को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पुल निर्माण से अमेठी और अयोध्या के बीच संपर्क मजबूत होगा। इससे नदी किनारे बसे गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे और स्थानीय व्यापार को भी गति मिलेगी।
https://ift.tt/ntXABC6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply