जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव में बुधवार सुबह मवेशी घर में घुसने को लेकर हुए विवाद में एक चचेरे देवर ने अपने बड़े भाई और भाभी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान पतौना गांव निवासी 65 वर्षीय श्याम यादव और उनकी पत्नी सुहागवा देवी (60) के रूप में हुई है। सुहागवा देवी ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उनके मवेशी बथान से निकलकर उनके चचेरे देवर मालहू यादव के घर में चले गए थे। मवेशी के साथ मारपीट शुरू कर दी मवेशी के घर में घुसने से नाराज मालहू यादव ने मवेशी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब सुहागवा देवी उन्हें रोकने गईं, तो मालहू यादव ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा। बाद में, जब उनके पति श्याम यादव मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया पीड़िता सुहागवा देवी ने बताया कि घटना की जानकारी मलयपुर थाने में पुलिस पदाधिकारियों को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/RsIjlyA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply