खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को मरीजों के बीच चश्मों का वितरण किया गया। अस्पताल में प्रतिदिन आंखों की जांच भी की जा रही है, जिसके बाद जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त चश्मे दिए जा रहे हैं। मानसी के नेत्र चिकित्सक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि अस्पताल में लगातार आंखों की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत जिन मरीजों को चश्मे की आवश्यकता होती है, उन्हें मानसी अस्पताल में निशुल्क चश्मे प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आंखों की जांच के लिए अस्पताल में हाई-टेक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। डॉ. अश्वनी कुमार के अनुसार प्रतिदिन 12 से अधिक रोगी इलाज के लिए मानसी अस्पताल पहुंच रहे हैं। मानसी के बीएचएम (ब्लॉक हेल्थ मैनेजर) धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि बिहार सरकार के आदेश और जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मरीजों को बुलाकर निशुल्क चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को आंखों की जांच के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। मानसी सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि अस्पताल में नेत्र रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंखों की जांच और इलाज के लिए अस्पताल में कई मशीनें स्थापित की गई हैं। उन्होंने बुधवार को हुए चश्मा वितरण कार्यक्रम का भी उल्लेख किया।इस अवसर पर विजन सहायक टेक्नीशियन सपुल कुमार सहित कई मरीज उपस्थित रहे।
https://ift.tt/zkLFldS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply