प्रयागराज के अतरसुइया क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गर्भ में बेटी होने पर ससुराल वालों ने उसे दवाइयां खिलाकर गर्भपात कराया। साथ ही, दहेज के नाम पर दो लाख रुपए मांगे गए। पैसे नहीं देने पर महिला के साथ मारपीट की गई । जिससे परेशान होकर वह मायके चली आई। महिला की तहरीर के मुताबिक शादी में उसके घर वालों ने लगभग साठ लाख रुपए खर्च किए थे। शुरूआत में सबकुछ ठीक था, लेकिन दो महीने बाद से ससुराल वालों ने दो लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो महिला को लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। अतरसुइया पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर सच्चाई सामने लाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
https://ift.tt/FWnLEM0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply