DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मंत्री अरुण सक्सेना ने SIR को लेकर भ्रांतियां दूर की:बुलंदशहर में शहर की गलियों में घूमे, कहा- सिर्फ गलत नाम हटेंगे, वोट नहीं कटेगा

बुलंदशहर में योगी सरकार के मंत्री अरुण सक्सेना ने आज नगर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर SIR (Special Summary Revision) प्रक्रिया की सच्चाई सार्वजनिक की। मंत्री सक्सेना ने देवीपुरा और भवन क्षेत्र सहित कई मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों को SIR प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ने अधिकारियों द्वारा उन पर 24 घंटे लगातार SIR का काम करवाने से अत्यधिक दबाव होने की शिकायत की। मंत्री अरुण सक्सेना ने स्पष्ट किया कि SIR का मुख्य उद्देश्य केवल गलत, फर्जी और दोहरे मतदाताओं को हटाना है, न कि किसी का वोट काटना। उन्होंने विपक्ष द्वारा वोट कटवाने के आरोपों को गलत बताया और कहा कि केवल गलत तरीके से दर्ज वोटों को ही हटाया जा रहा है। मंत्री के अनुसार, विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है, जबकि SIR प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और चुनाव आयोग के नियमों के तहत संचालित की जा रही है। देवीपुरा और भवन मोहल्ले में मंत्री के डोर-टू-डोर संवाद के दौरान स्थानीय लोग भी SIR प्रक्रिया को लेकर जागरूक दिखे। मंत्री ने नागरिकों से सही जानकारी देने और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करने की अपील की। कुल मिलाकर, मंत्री अरुण सक्सेना ने अपने दौरे में जनता से सीधा संवाद कर SIR को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया और अभियान को अधिक प्रभावी बनाने का संदेश दिया।


https://ift.tt/t3xW0mE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *