बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता राग गहन की तहरीर पर पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। मृतक की पहचान अभय उर्फ इंदल के रूप में हुई है, जो नगरा थाना क्षेत्र के चचया गांव का निवासी था। उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजन अभय की हरकतों से परेशान होकर उसे रसड़ा क्षेत्र के अमहर उत्तर पट्टी, सरया स्थित उसके ननिहाल भेज दिया था। मंगलवार सुबह अभय बाइक से प्रेमिका के ननिहाल पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। परिजनों ने चले जाने को कहा था प्रेमिका और उसके ननिहाल वालों ने अभय को वहां से चले जाने को कहा। इसके बाद आक्रोशित अभय ने प्रेमिका के ननिहाल में ही जहर खा लिया और अचेत हो गया। बेहोशी की हालत में उसे रसड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। परिजन उसे मऊ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद युवक का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में अभय यह कहते हुए दिख रहा है कि “मेरा नाम अभय उर्फ इंदल है। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदार सिर्फ पूनम देवी होगी। उन्होंने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है और आत्महत्या करने के लिए बोला है। इसलिए मैं आत्महत्या करूंगा।” घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक रसड़ा और नगरा थाने की पुलिस के साथ अमहर उत्तर पट्टी सरया गांव पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/9gmarWY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply