बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर पंचायत में बुधवार की सुबह एक लड़के का शव बांसवाड़ी में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या ये साफ नहीं है। विस्तार से जानिए घटना मृतक की पहचान मृतक की पहचान ललन पासवान के 20 वर्षीय पुत्र रिंकेश कुमार के रूप में हुई है। शौच या खेत देखने गए ग्रामीणों ने शव देखकर हैरान हो गए। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और परिजनों की दी। मृतक के चाचा अवध पासवान ने बताया कि उन्हें सुबह रिंकेश का शव फंदे से लटका मिलने की जानकारी हुई। साथ ही उन्होंने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया। मुखिया विजय पासवान ने बताया कि मृतक मनबढ़ किस्म का था, लेकिन उसकी किसी से कोई दुश्मनी होने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि वह गांव में ही रहता था। चकमुजफ्फर स्कूल में प्लस टू का छात्र था लेकिन पिछले एक साल से पढ़ाई छोड़ दी थी। इसकी वजह बताते हुए मुखिया ने कहा कि परीक्षा फॉर्म न भर पाने के कारण परीक्षा नहीं दे सका था,इसी वजह से उसने पढ़ाई भी छोड़ दी थी। परिजनों ने बताया कि रिंकेश मंगलवार शाम से घर से लापता था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह, थाना इंचार्ज राजीव रंजन और एसआई विश्वजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने फंदे को काटकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। मामले की गहनता से जांच के लिए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल का मुआयना करने के लिए आरक्षी अधीक्षक मनीष भी पहुंचे और मामले की तहकीकात की।
https://ift.tt/cW9eCEq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply