अरवल जिले के एनएच-139 पर शिवपुर से इंजीनियरिंग कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित एक पुलिया जर्जर हालत में है। पुलिया की सुरक्षा दीवार का एक बड़ा हिस्सा पानी में बह गया है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कमजोर दीवार के कारण पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकती है, जिससे बड़े हादसे की आशंका है। दीवार का एक हिस्सा टूटकर गिरा स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पुल का निर्माण संवेदक द्वारा जल्दबाजी में किया गया था और सुरक्षा दीवार को पर्याप्त मजबूती नहीं दी गई। भारी वर्षा और पानी के तेज बहाव के कारण दीवार का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे पुलिया की स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गंभीर खतरे का संकेत ग्रामीण उदय कुमार, शिवबालक सिंह, हरेंद्र राजवंशी और अलख ठाकुर ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग, छात्र और विभिन्न वाहन गुजरते हैं। पुलिया की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह गंभीर खतरे का संकेत है। मरम्मत कार्य शुरू करने की अपील पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह ने भी पुलिया की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दीवार को तत्काल मजबूत करना आवश्यक है, अन्यथा पुलिया किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। मुखिया ने संबंधित विभाग से तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने की अपील की है, ताकि लोगों की आवाजाही सुरक्षित बनी रहे। आवागमन पूरी तरह बाधित ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद अब तक मरम्मत का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो पुलिया का शेष हिस्सा भी टूट सकता है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर सुरक्षा दीवार की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि संभावित हादसे को टाला जा सके।
https://ift.tt/jGE0uH1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply