परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक बाबूलाल सौर्य ने बुधवार को आभार सह जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत की। यात्रा सुबह 9 बजे महेशखुंट से शुरू हुई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। यात्रा आगे मदारपुर, कोआकोल, गोगरी बाज़ार, रजिस्ट्री मोड़, जमालपुर बाज़ार, मड़ैया, बलहा और कबेला होते हुए डुमरिया खुर्द पहुंची। हर जगह भीड़ ने फूल-माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। यात्रा में महिलाओं, युवाओं और किसानों की बड़ी भागीदारी रही। लोगों ने विधायक के सामने क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और रोजगार से जुड़े मुद्दे रखे। बाबूलाल सौर्य ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि यह जीत जनता की उम्मीदों और विकास की इच्छा की जीत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। दोपहर में यात्रा माधवपुर, विष्णुपुर, मुरादपुर, वीरपुर टोला, शिरोमनी टोला, गोरियासी, कन्हैयाचक और परबत्ता मुख्यालय से गुजरती हुई अंत में डुमरिया बुजुर्ग स्थित उनके आवास पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान लगातार मिले समर्थन पर विधायक ने कहा कि जनता का यह प्रेम उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है और वे परबत्ता के समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।
https://ift.tt/8SXp9lI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply