वाराणसी के एसजी आई हॉस्पिटल में आई सर्जरी के बाद अक्टूबर माह में हुई सात साल की बच्ची अनाया की मौत के मामले में कोर्ट ने FIR का आदेश दिया है। कोर्ट ने परिजनों की अपील पर सुनवाई करते हुए एसजी आई हॉस्पिटल पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का भेलूपुर थाने को निर्देशित किया है। साथ ही पुलिस को इस प्रकरण में निष्पक्ष विवेचना करने का निर्देश भी दिया है। बता दें की अनाया की मौत रेटीना की सर्जरी के बाद अचानक हुई थी जबकि वह सर्जरी के बाद बिलकुल ठीक थी। 14 अक्टूबर को हुई थी एडमिट
परिजनों ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र करते हुए बताया था कि 14 अक्टूबर को अनाया बिलकुल ठीक थी। उसे रेटिना सर्जरी के लिए एसजी आई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां सर्जरी के पहले एनेस्थीसिया के ओवरडोज से उसकी तबियत बिगड़ने लगी थी। इसपर डॉक्टर्स ने इसे महमूरगंज के एक अस्पताल में रेफर कर दिया लेकिन परिजनों का आरोप है कि उन्हें उसकी सही स्थिति के बारे में नहीं बताया गया और वहां उसकी मौत हो गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मानी बड़ी लापरवाही
इस मामले में फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा – एनेस्थीसिया की खुराक, ऑक्सीजन सप्लाई, पोस्ट ऑपरेटिव मॉनिटरिंग,रेसूसिटेशन न देना गंभीर चिकित्सीय लापरवाही की श्रेणी में आता है। ऐसे में भेलूपुर पुलिस इस सम्बन्ध में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करे। अब जानिए क्या था मामला… वाराणसी के महमूरगंज स्थित एक आई हॉस्पिटल में सात साल की बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अक्टूबर हंगामा किया था। परिजनों के अनुसार आंख में दिक्कत के बाद बच्ची अनाया को लेकर वो ASG आई हॉस्पिटल लेकर गए थे। यहां जांच के बाद उसकी रेटिना में दिक्कत बताई गयी थी और सर्जरी के लिए उसे दूसरे अस्पताल रेफर किया गया था। जहां सर्जरी के बाद बच्ची को डॉक्टर ने ठीक बताया था पर कुछ ही घंटे में बच्ची की मौत हो गयी। स्वस्थ बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और जिलाधिकारी से अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग किया और भेलूपुर थाने में तहरीर दी थी। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। इसके बाद परिजन कोर्ट पहुंचे थे। मासूम की आंख में थी दिक्कत
इस संबंध में मृत बच्ची अनाया के पिता रिजवान ने बताया – मेरी बच्ची अनाया की आंख में दिक्कत थी। उसे दर्द और धुंधला दिखाई देता था। इसपर हम उसे ASG आई हॉस्पिटल महमूरगंज लेकर आये थे। यहां जांच के बाद उसकी रेटीन में प्रॉब्लम बताई गयी और उसे महमूरगंज के ही Matcare मैटरनिटी एन्ड चाइल्ड केयर अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उसकी सर्जरी की गयी। डॉक्टर ने कहा था स्वस्थ है बच्ची, पर…
रिजवान ने बताया – डॉक्टर ने सर्जरी के बाद बताया था कि अनाया एकदम स्वस्थ है और रिकवरी हो रही है। लेकिन 15/16 अक्टूबर की रात में अचानक से अन्याय की मौत हो गयी। हमने कारण जानना चाहा तो पहले किसी ने कुछ नहीं बताया। डॉक्टर आये तो उन्होंने कहा कार्डियोरेस्परेटरी फेलियोर है। जिसकी वजह से अनाया की मौत हुई है।
https://ift.tt/PI4mF7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply