DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छात्रों को सुरक्षित निकाला गया

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। स्कूलों ने एहतियात के तौर पर अभिभावकों को अपने बच्चों को लेने के लिए तुरंत सूचना जारी की। सूचना में छात्रों और अभिभावकों के बीच घबराहट पैदा किए बिना स्थिति पर कड़ी नज़र रखने और उसे संभालने के लिए छात्रों को चरणबद्ध तरीके से स्कूल से निकालने की प्रक्रिया बताई गई। द इंडियन स्कूल द्वारा जारी सूचना में लिखा था, “प्रिय अभिभावकों, स्कूल को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर, स्कूल बच्चों को स्कूल से निकाल रहा है। आपसे अनुरोध है कि कृपया नीचे दिए गए समय के अनुसार अपने बच्चे को लेने आएं: नर्सरी से कक्षा 2: सुबह 9:30 बजे, कक्षा 3 से 5: सुबह 9:45 बजे, कक्षा 6 से 8: सुबह 9:55 बजे, कक्षा 9 और उससे ऊपर: सुबह 10:15 बजे।”
 

इसे भी पढ़ें: 600 ड्रोन, 51 मिसाइलें…पुतिन के भारत से लौटते ही रूस ने यूक्रेन पर कर दिया भीषण अटैक, बंकर में छिपे जेलेंस्की!

इसी समय, नई दिल्ली के अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल को भी बम की धमकी मिली। उसने भी अभिभावकों को इसी तरह की सूचना जारी कर उन्हें बच्चों को सुरक्षित और समय पर स्कूल से निकालने के लिए वैन चालकों से समन्वय करने की सलाह दी। नोटिस में लिखा था, “प्रिय अभिभावकगण, कृपया ध्यान दें कि आज सुबह प्राप्त ईमेल धमकी के कारण, हम अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए, सभी विद्यार्थियों (पैदल चलने वाले/बस/वैन से आने वाले) के लिए सुबह 11:30 बजे जल्दी छुट्टी की व्यवस्था कर रहे हैं। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे समय पर बच्चों को लेने के लिए वैन चालकों से समन्वय करें। इस संबंध में आपके धैर्य और सहयोग की हम सराहना करते हैं। आगे के निर्देशों और मंजूरी के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से।”
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्मी नगर और सादिक नगर के स्कूलों को बम की धमकी मिली है। दमकल विभाग के अनुसार, सूचना सुबह प्राप्त हुई थी। पुलिस का कहना है कि एक से अधिक स्कूलों को फोन आए थे। जांच जारी है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले बुधवार को देशबंधु कॉलेज और रामजस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों के छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते दोनों परिसरों में पहुंचे और तलाशी शुरू की।
 

इसे भी पढ़ें: बम की धमकी के बाद IndiGo की मदीना से हैदराबाद की उड़ान को अहमदाबाद में उतारा गया

दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि दोनों संस्थानों को लगभग एक ही समय पर धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के साथ कई पुलिस टीमों को घटनास्थल पर तैनात किया गया था। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लाल किले के पास हुए दिल्ली विस्फोट के बाद से सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए हैं।


https://ift.tt/mkcCHwd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *