दिवाली पर थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के किशोरपुरा में जलकल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी रामजीलाल के मकान में सिलेंडर विस्फोट हुआ था। एक की मौत और चार लोग घायल हुए थे। शनिवार को शमसाबाद निवासी कान्हा की अस्पताल में मौत हो गई। उधर, पुलिस ने एक घायल की तहरीर पर केस दर्ज कर मकान मालिक के बेटे ओमप्रकाश, विनोद और ललितेश को जेल भेज दिया है। घर में लोगों ने गंधक पोटाश के इस्तेमाल की वजह से घटना होने की बात कही थी। किशोरपुरा गली नंबर 5 में रामजीलाल का मकान है। इसमें तीन दुकानें बनी हुई थीं। एक दुकान उनकी रसोई के पास थी। जिसमें आशु सैलून चला रहा था, जिस समय हादसा हुआ, उस समय दुकान में शमसाबाद के मोहल्ला टोला निवासी कान्हा (18), उसका दोस्त प्रीतम (18), किशोरपुरा निवासी केशव, अभिषेक और अमर दुकान में बैठे हुए थे। सिलेंडर फटने से मकान ढह गया था। दुकान भी उड़ गई थी। आग लगने की वजह से उसमें बैठे लोग झुलसने के साथ मलबे में दबकर घायल हो गए थे। हादसे में प्रीतम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। कान्हां को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि एक घायल केश वी की पत्नी रेनू की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। परिजन ने बताया कि कान्हा घर में अकेला कमाने वाला था। वह मजदूरी करता था। पिता निरोत्तम मजदूरी करते हैं। दिवाली के दिन वह काम से किशोरपुरा आया था। उसके साथ चाचा प्रीतम भी थे। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए थे। प्रीतम की घटना के कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गई थी। कान्हा की मौत से मां विमला देवी बेहाल हो गई हैं।
https://ift.tt/QiIRxND
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply