सोनभद्र में पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो तस्करों को गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक आरक्षी भी चोटिल हुआ। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से दो पिकअप वाहनों में ले जाए जा रहे 16 गोवंश बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में गो-तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में आज रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर दो पिकअप वाहनों से गोवंश को बिहार ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम ने दो अलग-अलग टीमें बनाकर दोमुहिया पुलिया के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर तस्करों ने भागने का प्रयास किया और एक आरक्षी को पिकअप से टक्कर मारकर घायल कर दिया। भागते समय उन्होंने पुलिस बल पर फायरिंग भी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस बल द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्तों, नीरज कुमार(22) पुत्र महेंद्र भारतीय, निवासी खुदई, पन्नूगंज, सोनभद्र और मुन्ना (27) पुत्र बीना, निवासी चैनपुर, भभुआ, बिहार के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से दो पिकअप में 8-8 गोवंश, दो तमंचे (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद हुए। तीन तस्कर मौका पाकर फरार हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अन्य अभियुक्त, भगवान यादव, विकास यादव (पुत्रगण अज्ञात, निवासीगण भभुआ, बिहार) और बलवंत यादव (पुत्र अज्ञात) फरार होने में सफल रहे। घायल अभियुक्तों और आरक्षी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय, लोढ़ी, पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। रॉबर्ट्सगंज थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि सभी कैमूर बिहार के रहने वाले है। हम लोगों का एक गिरोह है जो काफी दिनों से गो तस्करी का काम करते है। हम लोगों की गाड़ी में भगवान यादव, बलवंत यादव एवं विकास यादव भी बैठे थे।
https://ift.tt/0q4sAtX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply