शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत स्थित सरकारी अस्पताल में देर रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर अस्पताल से लाखों रुपये के कीमती उपकरण, दवाएं और अन्य सामान चुरा ले गए। घटना के बाद अस्पताल के फार्मासिस्ट ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट आदेश कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि चोरों ने एक नेबुलाइजर मशीन, दो बीपी इंस्ट्रूमेंट, एक एलईडी टीवी, एक 16 जीबी डेटा यूएसबी, दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक एचबी मीटर, एक फीटल डॉपलर, दो इन्वर्टर (1 किलोवाट), चार बैटरी, एक सीपी डीवीआर, एक हार्ड डिस्क एक ग्लूकोमीटर, एक डेल प्रोसेसर कीबोर्ड, एक डेल मॉनिटर माउस, एक यूपीएस (माइक्रोटेक), एक प्रिंटर, एक स्पाइरोमीटर, एक आरओ, एक सेंट्रीफ्यूज मशीन, एक एसी (आउटडोर-इनडोर स्प्लिट, हायर 1.5 टन), सेल काउंटर यूपीएस प्रिंटर, स्टेथोस्कोप और ओपीडी के 590 रुपए सहित कई अन्य सामान चुराए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित फार्मासिस्ट की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डॉक्टर अपनी मर्जी से आते हैं और ड्यूटी के निर्धारित समय से पहले ही मौके से गायब हो जाते हैं, जिससे अस्पताल की देखरेख में कमी आती है और ऐसी घटनाएं आम हो जाती हैं।
https://ift.tt/QTjC46E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply