शाहजहांपुर पुलिस ने एक महिला से बैग छीनने वाले दो स्कूटी सवार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2,000 रुपए नकद, एक पर्स, दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। यह घटना दो दिन पहले थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुई थी। दो महिलाएं बहादुरगंज बाजार से ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर जा रही थीं। उन्होंने अपना बैग ई-रिक्शा पर रखा था। तभी बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उनका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने तत्काल उस मार्ग पर लगे करीब दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में बिना नंबर प्लेट की स्कूटी दिखी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निगोही रोड से स्मार्ट रोड पर जाने वाले मार्ग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान महमंद हद्दफ निवासी रचित शंखवार और अलीजई निवासी रिजवान अली के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की स्कूटी, 2,000 रुपए नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/yJLKBwS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply