बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मंगलवार को एक बिरयानी की दुकान पर विवाद हो गया। यह विवाद हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच हुआ, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने दुकान पर लगे एक झंडे के चिन्ह पर आपत्ति जताई थी। विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बिरयानी दुकान की आड़ में विवादित धार्मिक चिन्ह लगाया गया था। इस सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। यहां उनकी स्थानीय मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से कहासुनी हुई, जो जल्द ही झड़प में बदल गई। झंडा हटाने के प्रयास के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। इस घटना में गोविंद दास गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी पर भी हमले की सूचना है। विवाद शांत कराने की कोशिश कर रहे एक पुलिसकर्मी पर भी कुछ लोगों ने हमला किया। पुलिस पर आरोप है कि उसकी गाड़ी में बैठाए गए तीन आरोपियों को कुछ लोग जबरन छुड़ा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश भी मौके पर पहुंचे। तनाव को देखते हुए छावनी थाना पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।
https://ift.tt/v4ICNkX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply