औरंगाबाद में बिहार सरकार व केंद्रीय चयन परिषद की ओर से आयोजित चालक सिपाही भर्ती परीक्षा आज शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। जिले के कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जहां 12,102 अभ्यर्थी शामिल हुए। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए परीक्षार्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचारमुक्त कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गेट के बाहर ही सभी परीक्षार्थियों की सघन फ्रिस्किंग की। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ी, चेन, अंगूठी सहित किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री के साथ प्रवेश पूरी तरह से वर्जित था। कई केंद्रों पर बैग, गुलबंद और जूते तक मुख्य द्वार पर ही उतरवा लिए गए। इससे कुछ परीक्षार्थी नाराज़ भी दिखे, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह केंद्रीय चयन परिषद के निर्देशों के तहत अनिवार्य प्रक्रिया है। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को पहचान पत्र और प्रवेश पत्र की जांच कर अंदर जाने की अनुमति दी गई। मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जिला प्रशासन ने परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की थी। परीक्षा भवनों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई। इसके अलावा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़ न हो, इसके लिए केंद्रों के बाहर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई। केंद्रीय चयन परिषद के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक ही लिया गया। इसके बाद मुख्य द्वार बंद कर दिया गया ताकि परीक्षा की प्रक्रिया में कोई व्यवधान न हो। गेट के पास ही सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच कर उनकी पहचान की पुष्टि की गई। परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सुगम रहे, इसके लिए यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त रखी गई। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संचालित हो रही है। अधिकांश परीक्षार्थी समय से काफी पहले केंद्रों पर पहुंच गए थे और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। जिला प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। कुल मिलाकर, औरंगाबाद जिले में चालक सिपाही भर्ती परीक्षा बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा और अनुशासन दोनों ही स्तरों पर प्रशासन की सख़्ती साफ दिखाई दी।
https://ift.tt/GwSX5nl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply