DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रिंस ने सॉरी नहीं बोला इसलिए सीने में गोली मारी:कातिल ने कहा- मेरे कपड़े उतारकर पीटा, फिर VIDEO वायरल किया

‘सॉरी बोल..। बोल दे सॉरी, नहीं तो जान से जाएगा। मुरादाबाद के प्रिंस के हत्यारों ने उसके सीने पर तमंचा टेककर 3 बार यही डायलॉग रिपीट किया। लेकिन प्रिंस का जवाब आया… नहीं। इतना सुनते ही हमने उसके सीने में गोली दाग दी।अगर वो सॉरी बोल देता तो हम उसकी जान बख्श भी सकते थे।’ पुलिस हिरासत में मुरादाबाद के बस ड्राइवर प्रिंस के 5 हत्यारोपियों ने यही बात कबूल की। हालांकि, जेल जाने वाले इन 5 हत्यारोपियों में से एक प्रिंस को दोस्त मयंक गुर्जर भी है, जो पूरी वारदात का चश्मदीद है। घरवालों का कहना है कि मयंक गुर्जर भी हत्या में शामिल था। प्रिंस चौहान (21) को चिड़िया टोला पर गोली मारी गई। गुस्साए लोगों ने लोकोशेड पुल पर लाश लगाकर 3 घंटे तक हंगामा किया। मां ने बस के आगे कूदकर सुसाइड का प्रयास किया। घरवालों ने पुलिस को एक कहानी सुनाई, जिसमें मर्डर के पीछे 4 महीने पहले का सिगरेट पीने का झगड़ा बताया गया। लेकिन, जांच के पहले 18 घंटे में ही मुरादाबाद पुलिस उस झगड़े तक पहुंची, जो इस कत्ल की वजह बना। पुलिस कस्टडी में हत्यारोपियों ने प्रिंस चौहान को ही विलेन बनाते हुए जो कहानी सुनाई। वो इस रिपोर्ट में पढ़िए… अर्जुन को पीटा, वीडियो बनाकर वायरल किया
हत्यारोपियों में शामिल अर्जुन ने पुलिस को बताया- इस मामले की शुरुआत 22 अगस्त, 2025 से हुई। प्रिंस चौहान से हम लोगों का झगड़ा चलता था। एक दिन उसने मुझे दोस्तों के साथ मिलकर पकड़ लिया। मुझे बहुत पीटा, मेरे कपड़े उतारकर मेरा वीडियो बनाया था। ये बात हमारे ग्रुप को जब पता चली, तब उसको समझाया गया। मगर इसके बाद प्रिंस ने अर्जुन के साथ हुई मारपीट के वीडियो को मुरादाबाद के सोशल अकाउंट पर वायरल कर दिया। ये वीडियो जब अर्जुन के पास आया, तो उसने बदला लेने की प्लानिंग कर ली। प्रिंस चौहान बिजली विभाग में कांट्रेक्ट पर गाड़ी चलाता था, हमने वहां भी उसके बारे में पता किया। लेकिन उसकी गाड़ी पर हमला करने की प्लानिंग फेल हो गई थी। मुरादाबाद में वाइन शॉप पर गोली मारी
अर्जुन के मुताबिक, प्रिंस की मूवमेंट पर हम लोग नजर रखने लगे। इसके लिए हमने प्रिंस के दोस्त मयंक गुर्जर को सेट किया। 8 दिसंबर को रेलवे क्वार्टर में रहने वाले मयंक ने ही प्रिंस को घर से बुलाया। पुतलीघर रोड रामेश्वर कालोनी से प्रिंस स्कूटी लेकर आया। मयंक घूमने के बहाने वाइन शॉप तक लेकर आया। यहां अर्जुन सैनी अपने साथियों के साथ पहले ही मौजूद था। हमें देखकर प्रिंस ने भागने का प्रयास किया, मगर घेरकर हमें उसको पकड़ ही लिया। फिर उसको नाले की तरफ घसीटते हुए लेकर गए। पहले उसकी हम लोगों ने पिटाई की। मेरे दोस्त प्रशांत सैनी और अभिषेक ने उसके सीने पर तमंचा रखकर कहा- अर्जुन से माफी मांग लो, तो बच जाओगे। मगर प्रिंस के सिर पर गुस्सा सवार था। वो अड़ा हुआ था कि मैं माफी नहीं मांगूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए। हम लोगों की आंखों में भी खून उतर आया। अभिषेक और प्रशांत ने तमंचों से प्रिंस पर फायर कर दिया। गोली लगने के बाद प्रिंस चौहान नाले के पास ही गिर गया। फिर हम लोग वहां से भाग निकले। पिता ने 7 लोगों के खिलाफ कराई FIR
प्रिंस चौहान के पिता जगपाल सिंह ने इस हत्याकांड में 7 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कराई है। जिन लोगों को FIR में नामजद किया गया है, उनमें मयंक गुर्जर, प्रशांत सैनी, अभिषेक, मोहन, यश सैनी, भीम, अर्जुन शामिल हैं। इसके अलावा घटना में 6-7 अज्ञात लोगों के भी शामिल बताया गया है। जगपाल सिंह ने FIR में कहा- ‘8 दिसंबर को रात में करीब 8 बजे मेरे बेटे का दोस्त मयंक गुर्जर मेरे बेटे के पास आया था। मयंक मेरे बेटे को घर से बुलाकर ले गया। मैंने उससे पूछा कि बेटे को कहां ले जा रहा है? तब उसने कहा कि अभी आधे घंटे में लौटकर आ जाएंगे। इसके करीब 10 मिनट बाद ही मेरे भाई जगतपाल ने मुझे बताया कि भइया प्रशांत सैनी, अभिषेक, मोहन, यश सैनी, भीम और अर्जुन के साथ 6-7 लोग घेरकर प्रिंस को पीट रहे हैं। मेरे भाई ने बताया कि इन लोगों ने प्रिंस को गोली मार दी है। आप तुरंत पुलिस लेकर आ जाओ। मैं कैल्टन स्कूल के पास शराब की दुकान पर पहुंचा तो मेरा बेटा प्रिंस चौहान जमीन पर पड़ा था। मेरा भाई जगतपाल पास में खड़ा होकर रो रहा था। मेरे भाई ने बताया कि सतीश चौहान और कुनाल ठाकुर भी मौके पर आ गए थे। मुल्जिमों पर तमंचे थे, इसलिए हम कुछ नहीं कर सके। मेरे बेटे के खिलाफ अर्जुन सिंह ने मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी आरोपियों ने धमकी दी थी कि हम तेरे बेटे को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।’ अब 8 दिसंबर की रात को हुए हंगामे को जानिए हंगामा, 1 Km लंबा जाम लगा
मुरादाबाद में सोमवार रात एक प्रिंस चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को साईं अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद अस्पताल में परिजनों के साथ भीड़ पहुंची। लोग हंगामा करने लगे, तो हॉस्पिटल के स्टाफ ने दरवाजे लॉक कर दिए। इसके बाद परिजन सड़क पर डेड बॉडी रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। युवक की मां बस पर चढ़कर चीखने-चिल्लाने लगी। वह कहने लगीं- जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक बस को आगे नहीं जाने दूंगी। अगर बस आगे बढ़ी, मेरी लाश के ऊपर से गुजरेगी। इस दौरान अस्पताल के सामने की रोड़ पर करीब 20 मिनट तक एक किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और भीड़ को समझाकर किसी तरह जाम खुलवाया। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ………
यह भी पढ़ें – मुरादाबाद में वाइन शॉप पर युवक की हत्या, सीने में मारी गोली, फिर पत्थर से सिर कूचा; मां बस पर चढ़कर चीखने-चिल्लाने लगी मुरादाबाद में सोमवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह शराब के ठेके पर खड़ा था, तभी हमलावर आए और उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावरों ने पत्थर से उसका सिर कूचा। जब उसने दम तोड़ दिया, तब आरोपी वहां से भाग गए। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/GPMwqTk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *