सीतापुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार पिता, उनकी नाबालिग पुत्री और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पिसावा–मैगलगंज बॉर्डर के पास हुआ, जिससे कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार हादसा देर रात उस समय हुआ, जब मैगलगंज क्षेत्र के रहने वाले कुलदीप अपने साथ बेटे सत्यम और अपनी पुत्री काव्या के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पिसावा–मैगलगंज सीमा के पास पहुंची, सामने से आ रही एक डीसीएम ने तेज गति और लापरवाही से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और एंबुलेंस सेवा को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उच्च उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घायलों की पहचान सत्यम, काव्या और उनके पिता कुलदीप के रूप में हुई है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और महमूदाबाद थाना क्षेत्र के मैगलगंज इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और फरार डीसीएम चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
https://ift.tt/Mgo50Av
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply