लखनऊ में 6 साल की बच्ची से हैवानियत की कोशिश हुई। रिश्ते का मौसा बच्ची को कबाब रोल खिलाने और ई-रिक्शा से घुमाने के बहाने उसे जंगल में ले गया। गनीमत रही कि इस दौरान आरोपी अधिक शराब पीने से बेसुध होकर सो गया। इससे बच्ची हैवानियत का शिकार होने से बच गई। राहगीर ने बच्ची को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। घटना गुडंबा थाना क्षेत्र की है। आरोपी बच्ची को 7 दिसंबर, रविवार शाम करीब 5 बजे बच्ची को लेकर गया। 8 दिसंबर, सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे बच्ची बरामद हुई। आरोपी की पहचान बच्ची के पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के मामा रमेश (32) के रूप में हुई। अब सिलसिलेवार घटनाक्रम को समझिए… लापता हुई बच्ची तो पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी गुडंबा थाना क्षेत्र में एक दंपती 6 साल की बच्ची के साथ रहता है। बच्ची एलकेजी की छात्रा है। उसके पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 7 दिसंबर, रविवार की शाम को बच्ची अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची नहीं मिली। इसके बाद पीड़ित परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पिता ने बच्ची के गायब होने की शिकायत दी। पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज की। उसके बाद उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन बच्ची नहीं मिली। रात में जंगल से आवाज आने पर पहुंचा राहगीर 8 दिसंबर, सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे एक व्यक्ति कुकरैल जंगल के पास से गुजर रहा था। उसे जंगल से किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह आवाज की दिशा में पहुंचा तो 6 साल की बच्ची रोती मिली। उसके पास में एक युवक जमीन पर ही सो रहा था। पास में ई-रिक्शा खड़ा था। राहगीर ने बच्ची से उसका और युवक के बारे में पूछा, लेकिन वह ज्यादा कुछ बता नहीं पाई। इस पर राहगीर बच्ची को स्थानीय पुलिस चौकी ले गया। पुलिस ने बच्ची को देखकर उसे पहचान लिया और राहगीर को बताया कि इसकी 7 दिसंबर की शाम को गुमशुदगी दर्ज हुई थी। आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूला पुलिस ने बच्ची के परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन आनन-फानन मौके पर पहुंचे। बच्ची ने परिजनों और पुलिस को बताया- पड़ोस में रहने वाले मौसा रमेश शाम को कबाब रोल खिलाने और ई-रिक्शा से घुमाने के लिए ले गए। रास्ते में कबाब रोल खिलाया। उसके बाद खुद शराब पी। शराब पीने के बाद ई-रिक्शा पर बैठाकर कुकरैल जंगल ले गए। वहां पर गंदी-गंदी हरकत शुरू कर दी। इस बीच अचानक वह सो गए। बच्ची से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोरी रमेश को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने पुलिस को बताया- गलत काम करने के लिए बच्ची को जंगल ले गया था। शराब अधिक पीने की वजह से नशे में सो गया था। आरोपी की नहीं हुई है शादी पुलिस की जांच में आया कि आरोपी रमेश की शादी नहीं हुई है। वह करीब 2 साल से बच्ची के घर के बगल में रहता है। वह बच्ची का रिश्ते का मौसा है। इस वजह से उसका बच्ची के घर आना-जाना था। बच्ची भी खेलते-खेलते उसके पास चली जाती थी। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभतेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। बच्ची अपने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर मिली। परिजनों ने कहा- बच्ची ने काफी हिम्मत दिखाई। रातभर अकेले जंगल में बैठी रही। डरकर यदि इधर-उधर भटकती तो उसका मिलना मुश्किल हो जाता। जंगल में कोई जानवर भी उसे अपना शिकार बना सकता था।
https://ift.tt/j1OSqEZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply