बिजनौर के झालू कस्बे में एक आवारा कुत्ते ने चार वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके चेहरे पर 50 से अधिक टांके लगाए गए हैं। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले मेरठ और फिर दिल्ली रेफर किया गया है। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। यह घटना मंगलवार दोपहर कस्बा झालू के मुहल्ला जोशियान में मंदिर के सामने हुई। कपिल शर्मा का चार वर्षीय बेटा शांतनू वहां ढोलक बजाते हुए खेल रहा था, तभी एक आवारा कुत्ते ने उस पर अचानक हमला कर दिया। आसपास खड़े लोगों ने लाठी-डंडों की मदद से कुत्ते को भगाया और बच्चे को बचाया। कुत्ते के काटने से शांतनू के चेहरे पर गहरे घाव हो गए। परिवार के सदस्य तुरंत घायल बच्चे को बिजनौर जिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने बताया कि बालक के चेहरे पर कई गहरे घाव थे, जिन पर कुल 50 टांके लगाए गए। बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे बिजनौर से मेरठ मेडिकल कॉलेज के अस्पताल रेफर किया गया। परिवार के सदस्यों के अनुसार, मेरठ पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने भी शांतनू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया। इस घटना के बाद मुहल्ले के लोगों में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर भय का माहौल है। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में डरते हैं और ये कुत्ते कई बार दुपहिया वाहनों के पीछे भी दौड़ते हैं। नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। कुत्ते के इस हमले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बच्चा जा रहा होता है और कुत्ता अचानक उस पर हमला कर देता है। आसपास मौजूद लोग तुरंत बच्चे को बचाते और उसे अस्पताल की ओर ले जाते हुए दिखाई देते हैं।
https://ift.tt/Ig0B76m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply