तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह जनता दर्शन में आए लगभग 200 लोगों की समस्या सुनी। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति हाल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान देवरिया से आए एक मामले को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। कमिश्नर को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि वहां से बहुत शिकायतें आ रही हैं। देवरिया में ही सुनना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जिलों में लोगों की समस्या सुनी जाए और उसका त्वरित एवं संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाए। इससे पहले वह गौशाला गए और गायों की सेवा की। उन्हें गुड़-रोटी खिलाया। गौशाला में सीएम के पहुंचते ही मोर भी उनके पास आ जाता है। सीएम ने उसे भी दुलारा और दाना खिलाया। सुबह गोरखनाथ मंदिर भ्रमण के बाद सीएम जनता दर्शन में पहुंचे। हाल में पहले से ही लोगों को कुर्सियों पर बैठाया गया था। सीएम एक-एक कर सभी के पास गए और उनकी समस्या जानी। उनसे प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को दिया और त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। सीएम ने लोगों को भरोसा दिया कि सभी की समस्या का समाधान किया जाएगा। अवैध रूप से पट्टा करने वालों पर करें कार्रवाई सीएम ने कहा कि अवैध रूप से पट्टा करने वालों पर कार्रवाई करें। एक महिला इस बात की शिकायत लेकर जनता दर्शन में पहुंची थी। महिला ने बताया कि गलत तरीके से उनकी जमीन का पट्टा कर दिया गया। उसने घर जलाने की भी बात बताई। सीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी की जमीन पर कोई अवैध कब्जा करता है, तो उससे सख्ती से निपटें। इलाज में आर्थिक मदद करेगी सरकार
हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर आए थे। महराजगंज से आयी एक युवती ने मेजर आपरेशन की बात बताई। उसने कहा कि काफी खर्च आ रहा है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एस्टीमेट बनवाकर इलाज के लिए आर्थिक मदद की जाए।
https://ift.tt/jnefaUd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply