प्रयागराज में करवरिया परिवार की शादी के बाद अब शहर में एक और शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा भव्य इंतजामों से ज्यादा असलहों के साथ पहुंचे मेहमानों की वजह से है। रामलोचन यादव के बेटों सूरज और रजतके रिसेप्शन में बड़ी संख्या में असलहाधारी युवकों की मौजूदगी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बताया गया है कि कई युवक असलहा लेकर फोटो खिंचवा रहे थे, वीडियो बना रहे थे और उसे रील्स के रूप में पोस्ट भी किया है। इनमें से कई कथित रूप से किसी के निजी सुरक्षाकर्मी बताए जा रहे हैं, जबकि कुछ कम उम्र के युवक हथियार के साथ तस्वीरें खिंचाने और भौकाल बनाते देखे गए 6 दिसंबर को हुआ था रिसेप्शन रामलोचन यादव के मूल आवास एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के फुलवा गांव में 6 दिसंबर को रिसेप्शन हुआ था। कार्यक्रम में सपा से जुड़े कई नेता भी पहुंचे। इसके अलावा बालसन चौराहे के पास स्थित एक नामी अस्पताल का डायरेक्टर भी इस समारोह में मौजूद था। हिस्ट्रीशीटर, भूमाफिया लिस्ट में नाम, गैंगस्टर भी रामलोचन यादव प्रतापपुर विधायक विजमा यादव का सगा भाई है। वह धूमनगंज के कन्हईपुर का रहने वाला बताया जाता है। उस पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और 2017 में बनी माफिया सूची में उसका नाम शामिल किया गया था। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। कोठी पर चला था बुल्डोजर 2020 में चले माफिया अभियान के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने उसकी कन्हईपुर स्थित करोड़ों की आलीशान कोठी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था। सूत्रों के मानें तो मौजूदा समय में कई जगह उसकी प्लाटिंग भी चल रही है। गैंगस्टर में कर्क हुई थी संपत्ति, मौजूदा प्रमुख सचिव ने खारिज की थी अपील रामलोचन के खिलाफ 2008 में थाना कैंट में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में धारा 14(1) के तहत उसकी संपत्ति भी कर्क हुई थी। इस कार्रवाई के खिलाफ उसने तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट संजय प्रसाद, जो मौजूदा समय में प्रमुख सचिव गृह मुख्यमंत्री और सूचना हैं, के समक्ष अपील की थी। इस अपील को आधारहीन मानते हुए खारिज कर दिया था।
https://ift.tt/CXKuFov
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply