DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांसी में बहन के बॉयफ्रेंड पुजारी की हत्या:2 साल पहले वरमाला पहनाई थी, फिर से बात करने पर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

झांसी में मंदिर के अंदर पुजारी की हत्या करने वाले बालाराम उर्फ बाला कुशवाहा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुजारी विशाल कुशवाह (22) और बालाराम की बहन के बीच अफेयर था। दो साल पहले दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर पति-पत्नी मान लिया था। मगर परिवार के लोग नहीं माने और युवती को समझाकर घर ले गए। विशाल ने भी दूरी बना ली थी। मगर अब वो फिर से गर्लफ्रेंड से बात करने लगा था। इसका पता चलने पर बालाराम ने मर्डर प्लान किया। 2 दिसंबर को वह जीजा सलिल कुशवाहा के साथ मंदिर पहुंचा। वहां माइक के लोहे के स्टैंड से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। इलाज के दौरान 6 दिसंबर को पुजारी विशाल की मौत हो गई थी। हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। तब पुलिस हरकत में आई और मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अभी उसका जीजा फरार है। घटना बरुआसागर कस्बे के प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर में हुई थी। अब जानिए CCTV फुटेज में क्या दिख रहा पुजारी पर हमले का 23 सेकेंड का CCTV सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि मारपीट के बाद पुजारी जमीन पर बेहोश पड़ा है। एक युवक उन्हें संभालने की कोशिश कर रहा है। तभी आरोपी बालाराम दौड़ते हुए आया और पास में रखे लोहे के माइक स्टैंड उठा लेता है। युवक स्टैंड छीनने की कोशिश करता है तो आरोपी बालाराम उसे धक्का दे देता है। फिर दोनों हाथ से स्टैंड को पकड़कर दो बार पुजारी के सिर पर मारता है। इससे पुजारी लहूलुहान हो जाता है। लोग बालाराम को खींचकर ले जाते हैं। लोगों ने बताया कि एक बार पुजारी को हत्यारों से बचा लिया था। मारपीट में वो बेहोश हो गए थे। लेकिन, इससे पहले कुछ कर पाते, बालाराम दूसरी बार दौड़ते हुए आया और उसने फिर से माइक से विशाल पर हमला कर दिया। इसी हमले में सिर की हड्‌डी टूट गई और उनकी मौत हो गई। अब पूरा मामला सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पुजारी को मंदिर से हटा दिया था विशाल (22) बरुआसागर कस्बे का रहने वाला था। वह प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर में पुजारी था। मोहल्ले का बालाराम उर्फ बाला मंदिर के बाहर दुकान लगाता था। लगभग 3 साल पहले उसका बालाराम की बहन से अफेयर हो गया। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा ली। दो साल पहले दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली थी। फिर विशाल उसे अपने घर भी ले गया। दोनों एक साथ रहने लगे थे। लेकिन इससे युवती का परिवार खफा हो गया। कुछ दिन बाद युवती को अपने घरवालों की याद आई। तो वो उनसे मिलने घर चली गई। तभी परिवार ने उसे विशाल को दूर रहने की हिदायत दी थी। इधर विशाल ने युवती को वापस लाना चाहा। लेकिन विरोध बढ़ने पर उसे मंदिर से भी निकाल दिया गया था। 6 महीने बाद धीरे-धीरे मामला ठंडा हुआ। तो विशाल फिर से मंदिर में पुजारी बन गया था। फिर से बात करने का शक था बरुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया- युवती के भाई बालाराम को शक था कि विशाल फिर से उसकी बहन से बातचीत करने लगा है। वो समझाने पर भी नहीं माना। 2 दिसंबर को बालाराम जीजा सलिल के साथ मंदिर पहुंचा। रात लगभग 8 बजे विशाल पूजा की तैयारी कर रहा था। बालाराम ने विशाल को आवाज देकर बाहर बुलाया। उससे गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। बालाराम और सलिल गला घोंटकर विशाल की हत्या करना चाहते थे। मगर मंदिर के पुजारी चिंटू कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। विशाल बेहोश हो चुका था। चिंटू समेत अन्य लोग विशाल को उठाकर मंदिर के अंदर ले आए। माइक का स्टैंड से किए थे वार मुख्य पुजारी सुरेश दाऊ ने बताया था- विशाल को लिटाकर चिंटू पास में बैठकर उसे होश में लाने का प्रयास कर रहा था। तभी बाला दोबारा मंदिर के अंदर घुस आया। उसने लोहे का माइक स्टैंड उठाकर हमला कर दिया। जब तक हम लोग विशाल को बचाते, वो दो से तीन वार सिर पर कर चुका था। विशाल के सिर से खून बहने लगा। हमला के बाद जीजा-साले मौके से फरार हो गए। मंदिर के मुख्य पुजारी समेत अन्य कर्मचारी घायल विशाल को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 6 दिसंबर को पुजारी विशाल की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा तो मातम पसर गया था। माइक स्टैंड बरामद किया पुलिस ने हत्यारोपी बालाराम उर्फ बाला (19) को लक्ष्मणपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। लिखा-पढ़ी के बाद हत्यारोपी को कोर्ट के सामने पेश कर दिया गया। उसे माइक स्टैंड भी बरामद हो गया है। …………………….. यह खबर भी पढ़िए: बुर्का पहनकर आए बदमाशों ने 2 मिनट में ATM उखाड़ा:मुरादाबाद में 2 मिनट में मशीन ले गए, 2 का एनकाउंटर; VIDEO मुरादाबाद में बुर्का पहनकर आए 2 बदमाशों ने 2 मिनट में ATM मशीन उखाड़ ले गए। मशीन में करीब 8 लाख कैश था। यह घटना 24 नवंबर रात की है। मंगलवार को वारदात का वीडियो तब सामने आया, जब पुलिस ने 5 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/HO7bLs9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *