सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र में बिहार से मजदूरी करने आई 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान मंगलवार देर रात जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और आत्महत्या के कारण को लेकर अनजान बने हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान पूनम देवी (15 वर्ष) निवासी अलवर, बिहार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पूनम अपने परिजनों के साथ बिहार से तालगांव थाना क्षेत्र के धोधी इलाके में नाला निर्माण कार्य के लिए एक ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी करने आई थी। परिजनों के मुताबिक वह कुछ दिनों से यहीं रहकर काम कर रही थी। काम से वापस आने पर मंगलवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई कि किशोरी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उपचार शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान देर रात किशोरी ने दम तोड़ दिया। किशोरी ने जहरीला पदार्थ किन परिस्थितियों में और क्यों खाया, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध हैं और किसी तरह की पारिवारिक या कार्य संबंधी परेशानी से भी इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि पूनम सामान्य रूप से काम कर रही थी और किसी प्रकार की परेशानी की बात उसने कभी नहीं बताई थी। घटना की जानकारी मिलते ही तालगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और यह जांच की जा रही है कि किशोरी ने जहरीला पदार्थ कहां से और किन हालात में प्राप्त किया।
https://ift.tt/dwMIhZ9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply