गयाजी शहर के चंदौती थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद इश्तेयाक अंसारी न्याय के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अंसारी का बेटा साल 2018 में मारा गया था। हालांकि, आरोपी जेल भी गए आरोप है कि जेल से छूटने के बाद वह अंसारी व उसके परिवार को मुकदमा में समझौता करने के लिए दबाव बना रहा है। वह आए दिन धमकी भी देता है। उसकी इस हरकत से अंसारी व उसका परिवार पूरी तरह से भयभीत है। अंसारी ने चंदौती थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। आरोपी कई आपराधिक मामलों में वांछित अंसारी का यह भी आरोप है कि आरोपी जिसान ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट हासिल किया है। इश्तेयाक का कहना है कि आरोपी कई आपराधिक मामलों में वांछित है और अदालत में हाजिर भी नहीं होता। आवेदन के मुताबिक, रामपुर थाना कांड संख्या 213/2021 में इश्तेयाक की बेटी रूबी खातून ने जिसान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। यह केस एडीजे कोर्ट में लंबित है। इसी तरह चन्दौती थाना में भी दो अलग-अलग केस दर्ज हैं, जो कोर्ट में चल रहे हैं। अंसारी ने आरोप लगाया कि जिसान एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो कभी भी उन्हें व उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर लिया पासपोर्ट अंसारी का यह भी आरोप है कि जिसान ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर पिता का नाम बदलकर पासपोर्ट हासिल किया है। जबकि वास्तविक पिता कोई और है। इश्तेयाक अंसारी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। बता दें कि अंसारी के बेटे की साल 2018 में चोरी के आरोप में बेरहमी से पिटाई की गई थी। मारपीट के दौरान वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस मामले में अंसारी ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उसमें से एक जीसान भी था।
https://ift.tt/kMISXih
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply