DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

SIR फॉर्म भरने के लिए ​​​​​​​980 किमी का सफर किया:साधु बनकर कानपुर पहुंचा युवक, घरवाले बोले- इस घर का सदस्य नहीं

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराने के लिए एक युवक हिमाचल प्रदेश से कानपुर पहुंचा। 980 किलोमीटर का सफर तय कर जब वह अपने घर पहुंचा तो घरवालों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। क्योंकि वह साधु के वेश में था। घरवालों ने कहा, यह इस घर का सदस्य नहीं है। हम लोग इसे नहीं जानते हैं। युवक ने बार-बार कहा कि उसका नाम सर्वेश है। वह इसी घर का सदस्य है। मामला बढ़ा तो पुलिस बुलाई गई। सर्वेश ने युवक को कागज दिखाए। वह सभी सही पाए गए। इसके बाद मामला शांत हुआ। 9 साल पहले घर के लोगों से विवाद हुआ था
सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी स्वर्गीय इंद्रपाल सचान का पुत्र सर्वेश उर्फ कल्लू सचान ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से स्नातक की शिक्षा पूरी की थी। पढ़ाई के बाद वर्ष 1989 में वह घर छोड़कर हरिद्वार चला गया। कुछ समय बाद उसने साधु जीवन अपना लिया और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दौड़ी देवी टपरे गांव स्थित शिवशक्ति धाम मंदिर में रहने लगा। इसके बाद वह कभी-कभी गांव आता था। करीब 9 वर्ष पहले सर्वेश गांव आया था, उस समय पारिवारिक जमीन और हिस्सेदारी को लेकर माता-पिता व अन्य परिजनों से उसका विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीणों के हस्तक्षेप और विरोध के बाद उसे गांव छोड़कर जाना पड़ा था। इसके बाद वह लंबे समय तक गांव नहीं लौटा। अब एसआईआर फॉर्म भरने के लिए आवश्यक शैक्षिक व पारिवारिक दस्तावेजों की जरूरत पड़ने पर वह 3 दिसंबर को साधु के वेश में गांव पहुंचा। 5 घंटे तक पंचायत चली, इसके बाद मामला शांत हुआ
गांव आने के बाद वह अपने रिश्तेदार सुभाष के घर ठहरा। साधु वेश में सर्वेश के गांव पहुंचने की सूचना जब घाटमपुर में रह रहे परिजनों को लगी, तो उन्होंने किसी नए विवाद की आशंका जताते हुए गांव पहुंचकर उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया। इसके बाद गांव वालों ने सजेती पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने साधू से पूछताछ की। इस दौरान सर्वेश ने अपनी मार्कशीट, पुराने कागजात और पहचान संबंधी दस्तावेज पुलिस को दिखाए, जिससे उसकी पहचान हुई। इसके बाद गांव में पांच घंटों तक पंचायत चली। पुलिस और ग्रामीणों के समझाने के बाद परिजनों ने आपत्ति छोड़ दी। पुलिस का कहना है, कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी रही और किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।


https://ift.tt/qaDgcvf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *