अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बी–कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र ने ऑन लाइन गेमिंग में लाखों रुपए हारने के बाद मंगलवार को खुद के ही अपहरण की कहानी रच डाली। दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पिता से 8 लाख रुपए की फिरौती मांगी। मामले की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच। पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत आधा घंटे में ही युवक को बरामद कर घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। घर से अगवा करने की मिली सूचना थाना बन्नादेवी क्षेत्र के कृष्णा नगर, बरौला बाईपास निवासी सिंचाई विभाग से रिटायर्ड जेई ने मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा एएमयू में बी–कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है। अज्ञात बदमाश बेटे को घर से उठा ले गए हैं। इसके बाद 8 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी गई। अपहरण की घटना पर हड़कंप मच गया। एसएसपी गठित कीं चार टीमें एसएसपी ने छात्र की तलाश के लिए सीओ द्वितीय कमलेश कुमार की निगरानी में चार टीमों का गठन किया। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन खंगालने में जुट गई। लोगों से भी पूछताछ की। करीब आधा घंटे बाद ही युवक की लोकेशन खैर रोड पर मिली। लोकेशन मिलते ही टीमों ने छात्र को खैर रोड स्थित गगन पब्लिक स्कूल के पीछे कच्चे रास्ते से बरामद कर लिया। रिटायमेंट के रुपए हड़पने के लिए बनाया प्लान पुलिस पूछताछ में सामने आया कि छात्र ने नादा बाईपास, शिवधाम कॉलोनी निवासी अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी। पिता के पास सिंचाई विभाग से मिले रिटायरमेंट के पैसे देखकर दोनों दोस्तों ने फिरौती उगाहने की योजना बनाई थी। भविष्य को देखते हुए दर्ज नहीं किया मुकदमा सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि छात्र ने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। छात्र को रोरावर थाना क्षेत्र के खैर रोड स्थित गगन पब्लिक स्कूल के पीछे कच्चे रास्ते से बरामद किया है। दोनों युवक छात्र हैं और परिवार वालों ने भी भविष्य खराब होने का हवाला दिया है। इस पर दोनों छात्रों को हिदायत देकर छोड़ दिया है।
https://ift.tt/OD1CeP9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply