गोशाला में भ्रष्टाचार का खुलासा:रसूलाबाद की गोशाला में पशु भूखे-प्यासे, लाखों का बजट खर्च होने का दावा
रसूलाबाद विकासखंड की मित्रसेन कहिंजरी ग्राम पंचायत में स्थित भगवंतपुर गोशाला की स्थिति चिंताजनक है। सरकार द्वारा जारी किए गए लाखों के बजट के बावजूद गोवंश की देखभाल नहीं हो रही है। भारतीय गौ रक्षा वाहिनी दल के मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह गौर और मंडल उपाध्यक्ष अक्षय पाण्डेय ने गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि गौवंशों के लिए न तो हरा चारा है, न भूसा और न ही पीने का साफ पानी। गौशाला का आंगन कीचड़ से भरा है। गोशाला तालाब जैसी दिख रही है। गोवंश दूषित पानी पी रहे हैं चारा की व्यवस्थाएं सिर्फ कागजों पर संचालित हो रही हैं। तालाब में तब्दील गोशाला में गोवंश रहने को मजबूर हैं गौ रक्षक दल ने ग्राम प्रधान, सचिव और ठेकेदारों पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। एडिओ पंचायत जेपी शुक्ला ने पहले व्यवस्था को मजबूत बताया। लेकिन जब उन्हें वास्तविक स्थिति दिखाई गई, तो उन्होंने कहा कि जो चल रहा है, वैसे ही चलता रहेगा। उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया। खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह ने जांच का आश्वासन दिया। लेकिन पिछली शिकायतों पर कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर वे मौन रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी और प्रधान गौवंशों के लिए आए बजट से अपना हिस्सा निकाल रहे हैं। ग्रामीणों और गौरक्षक दल ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करेंगे और लखनऊ जाएंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply