मथुरा के पुलिस कर्मी की औरैया में सड़क हादसा:छुट्टी पर घर लौट रहे जितेंद्र की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत

मथुरा के नौहझील क्षेत्र के गांव अनर्दागढ़ी निवासी पुलिसकर्मी जितेंद्र सिंह (30) की शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। वे औरैया में एएसपी के हमराही के तौर पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र पांच दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे थे। तड़के करीब 4 बजे दिबियापुर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 2017 बैच के आरक्षी थे जितेंद्र
जितेंद्र सिंह 2017 बैच के आरक्षी थे। उनकी असमय मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे और पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव अनर्दागढ़ी में मातम छा गया और परिजन तुरंत औरैया के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
जितेंद्र अपने पीछे पत्नी ज्योति, मां चंद्रवती, पांच वर्षीय बेटे आर्यन और तीन वर्षीय बेटी आरवी को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी और मां कई बार बेहोश हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात उन्होंने परिवार से फोन पर बातचीत कर बताया था कि उन्हें छुट्टी मिल गई है और वे जल्द ही बच्चों और पत्नी से मिलने घर आ रहे हैं। गांव में पसरा मातम
जितेंद्र की मौत की खबर ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। जिस बेटे का परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा था, अब उसकी केवल यादें ही शेष रह गईं। गांव में चूल्हे तक नहीं जले और हर किसी की आंखें नम रहीं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर