अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के पाराराम गांव में बीती रात एक कच्चे मकान की छत ढह गई। इस हादसे में घर के अंदर मौजूद अधेड़ कमरुद्दीन मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, बीती रात अचानक जोरदार धमाके के साथ छत गिर गई। छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कमरुद्दीन के मकान की छत गिरी हुई थी और परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह मलबे में दबे हुए हैं। ग्रामीणों ने टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में मलबा हटाना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद कमरुद्दीन को बाहर निकाला गया और तुरंत सीएचसी हैदरगंज ले जाया गया। अस्पताल में तैनात डॉ. अब्दुल कादिर और फार्मासिस्ट विनय सिंह ने तत्काल उनका उपचार शुरू किया। कमरुद्दीन के सिर, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों में चर्चा है कि न तो बारिश हो रही थी और न ही मौसम खराब था, फिर अचानक रात में मकान की छत कैसे गिर गई। ग्रामीणों का कहना है कि जिस मकान में कमरुद्दीन रहते थे, वह सौ साल से भी ज्यादा पुराना हो सकता है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार के अन्य सदस्य वहां मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
https://ift.tt/Q4v0Xsz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply